नौ डायरेक्ट निर्विरोध निर्वाचितhttps://youtu.be/mHTXED9xaso?feature=shared

*नौ डायरेक्ट निर्विरोध निर्वाचित*
गौर -सहकारी गन्ना विकास समिति गौर के प्रबंध कमेटी के सदस्य के चुनाव में 9 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुए
परास डीह रेहरवा निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिए जाने से गंगाराम को निर्विरोध डायरेक्टर घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारी/खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत सुशील कौशल ने ने बताया कि सहकारी गन्ना विकास समिति गौर के प्रबंध कमेटी सभी नौ सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जिसमें अनारक्षित क्षेत्र इटबहरा से अश्वनी कुमार शुक्ला, कवलसिया से सुधा सिंह, केसरई से नागेंद्र कुमार सिंह, पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित धनघटा से कमलेश कुमार, परास डीह रेहरवा से गंगाराम, महिला के लिए आरक्षित बेलसड से ज्ञानमती, बैदोलिया से मोहरा देवी, अनारक्षित क्षेत्र सिटकोहर से अरविंद सिंह, सावडीह से जितेंद्र कुमार पांडे डायरेक्टर चुने गए।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared