जिला स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई

*जिला स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई*
सिद्धार्थनगर । जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं स्वास्थ्य विभाग से संबधित योजनाओ की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने समस्त डीसीपीएम/वैम से बजट की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने निर्देश दिया कि जिन बैम का कार्य ठीक नही है उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो बीसीपीएम/बैम कार्य नही करते है उनका 15 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। एमओआईसी डुमरियागंज को बैम डुमरियागंज की कार्य की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। बीसीपीएम डुमरियागंज 03 दिन इटवा में भी कार्य कर रहे है बैठक में अनुपस्थित होने तथा भुगतान की प्रगति ठीक न पाये जाने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी नौगढ़ के बैम को नोटिस देने का निर्देश दिया गया। आकांक्षी विकास खण्ड खेसरहा की आवंटन के सापेक्ष 60 प्रतिशत व्यय होना चाहिए। एमओआईसी नौगढ़ की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने एस0बी0 ट्रेनिंग आशा, ए.एन.एम. को प्रशिक्षण में आवंटित बजट से 31 जनवरी 2025 तक प्रशिक्षण का रोस्टर तैयार कर प्रशिक्षण कराने तथा उस पर व्यय करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण का समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने निर्देश दिया कि जनपद में 280 आशा दीदी का चयन होना है उसकी समस्त कार्यवाही 30 अक्टूबर तक पूर्ण कर आशा दीदी के चयन की कार्यवाही पूर्ण करे। इसमें जिस एम.ओ.आई.सी. का लक्ष्य पूर्ण नही होगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आशा दीदी का कोई भी पद खाली नही होना चाहिए। अभी तक कोई भी डिलेवरी प्वांइट चिन्हित नही होने पर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।

आई.ई.सी. मद में आवंटित बजट को शत-प्रतिशत व्यय करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम वाइज आई0ई0सी0 मद का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त एमओआईसी, बैम, बीसीपीएम, डीपीएम पर अपना नियंत्रण रखे। इनके द्वारा किये जा रहे कार्येा की समीक्षा निरन्तर करे जिससे प्रगति ठीक रहे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, व चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0चौधरी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय गुप्ता, डा0 प्रमोद, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ0 केेटुल, बीएमसी यूनीसेफ रूपेश त्रिपाठी, डी0पी0एम0, डी0सी0पी0एम0, ड0मनीष सिंह, समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम0ओ0आईसी0, बीपीएम, बीसीपीएम आदि उपस्थित थे।
      
जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment