इफको ड्रोन गाड़ी रोककर मारपीट करने वालो पर पैसा, चैन व मोबाइल छीनने का आरोप
– पीड़ित ने दिया दो के खिलाफ तहरीर पुलिùस कर रही जांच
कलवारी। लुम्बनी दुद्धी मार्ग स्थित अकसड़ा चौराहे पर बहादुरपुर जाने वाली सड़क पर केंवचा घाट के पास इफको ड्रोन कैमरे वाली गाड़ी रोककर मारपीट, पैसा, चेन व मोबाइल छीनने का आरोप लगा है। पुलिस को दिये गये तहरीर में सत्यम चौधरी निवासी नूरचक थाना नगर ने लिखा कि रविवार शाम लगभग साढ़े सात बजे अकसड़ा चौराहे से घर जा रहा था। अभी व केंवचा घाट के पास पंहुचा था कि वहां पहले से मौजूद प्रमोद निवासी पकड़ी व महेन्द्र निवासी खाइनारा थाना नगर रोक लिए। गाड़ी रोकते ही दोनो लोगो ने उनके हाथो में मौजूद हथियार से मारने पीटने लगे। मारने पीटने के दौरान ही ड्रोन से तीन दिनो के दौरान मिले बीस हजार छः सौ रूपये नकद, गले की चेन व मोबाइल छीन लिए। गाड़ी का शीशा तोड़ने के साथ साइड दरवाजा तोड़कर ड्रोन का रिमोट छीन कर फरार हो गये।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट होने का मामला सही है रही बात पैसा, चैन मोबाइल छीनने का मामला संदिग्ध है उसकी जांच हो रही है। पीड़ित द्वारा जिनके विरूद्ध आरोप लगाया गया है उन्हे भी बुलाया गया है। यदि घटना में सत्यता मिली तो मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती