शांति के साथ हुआ मूर्तियों का विसर्जन

शांति के साथ हुआ मूर्तियों का विसर्जन
सिद्धार्थनगर।स्थानीय तहसील क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि पर  दुर्गा पूजन समारोह में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन भव्य शोभायात्रा के साथ उल्लासपूर्ण  तथा भक्तिमय वातावरण में किया गया है।
शारदीय नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजन समारोह मनाया जाता है।इस क्षेत्र में लगभग सभी हिंदुओं के गांव में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी।नौ दिनों तक भक्तिमय वातावरण में समारोह भी आयोजित किया गया।तमाम स्थानों पर रामलीला तथा रासलीला एवं भजन कीर्तन आदि भी कराया गया है।

विजय दशमी के दिन भव्य शोभायात्रा  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकाली गई। देर रात  करहियापुल पर पहुंचने के बाद  मूर्तियों का विसर्जन कमेटी के लोगों द्वारा किया गया है।इटवा कस्बे में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का शोभायात्रा वाहनों के काफिले के साथ सभी चारों मार्गों पर भ्रमण कराया गया।इसके बाद करहियापुल पर पहुंचने के बाद देर रात में  मूर्तियों को विसर्जित किया गया। इस अवसर पर इटवा कस्बे में कई स्थानों पर भंडारा आयोजित करके प्रसाद वितरण किया गया है।इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति,राधे राधे ग्रुप, श्रीराम समिति के पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment