नीलम सिंह राना बनी निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव
10बीएसटी- 1 जेपीजी का चित्र परिचय
बस्तीः प्रदेश महसचिव बनाये जाने पर नीलम सिंह राना का स्वागत करते नगर पंचायत के अध्यक्ष
बस्ती। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना को स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और हाथरस के चेयरमैन देशराज सिंह ने भेजे मनोनयन पत्र में श्रीमती राना को लोकप्रिय और कर्तव्यनिष्ठ अध्यक्ष बताते हुए उम्मीद जताया है कि नगर निकायों के अध्यक्षों के हितों को ध्यान में रख कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगी।
नीलम सिंह राना बहादुरपुर विकास खण्ड की निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा इन्हे उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक प्रमुख का सम्मान तथा 20 लाख रुपए का पुरस्कार भी मिल चुका है। श्रीमती राना बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ चुकी हैं। पिछले महीने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर को आदर्श नगर पंचायत घोषित किया है । भाजपा से जुड़े इनके पति राना दिनेश प्रताप सिंह भी बहादुरपुर के ब्लॉक प्रमुख तथा बस्ती से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। नीलम सिंह राना के प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, गाय घाट नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल कृष्ण तिवारी पिंटू, हर्रैया के चेयरमैन कौशलेंद्र सिंह राजू, कप्तानगंज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी, रूधौली के चेयरमैन धीरसेन निषाद, मुंडेरवा के चेयरमैन सुनील सिंह, बभनान के चेयरमैन प्रबल मलानी ने बधाई दिया है।
आधार कार्ड बनाने के दौरान डाकघर कर्मचारी से मारपीट, केस
बस्त। प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनवाने को लेकर कुछ लोगो ने डाकघर के कर्मचारी के साथ मारपीट गया तथा गालियां व जान से मारने की धमकी देकर चले गये। इस सम्बन्ध में डाकघर के पोस्ट मास्टर की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाईन स्थित प्रधानडाक घर पर संचालित आधार केन्द्र में पंकज वर्मा द्वारा आधार कार्ड बनाया जा रहा था। इस दौरान मोहम्मद एजाज, शिवम मिश्रा तथा दो अन्य लोग आकर आधार कार्ड बनाने का दबाव देने लगे। जिसपर पंकज वर्मा ने यह कहा कि जिन लोगो का फार्म जमा हुआ है पहले उनका बनेगा जिसके बाद आप लोगो का बन पायेगा। इसी बात से नाराज होकर विपक्षियों ने पंकज को गालियां देते हुए मारापीटा व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। मामले में रमेश चन्द्र पुत्र बेचन लाल पोस्टमास्टर प्रधानडाक घर बस्ती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद एजाज अहमद पुत्र वसीर अहमद निवासी रगड़गंज गांधीनगर राम प्रसाद गली थाना कोतवाली, शिवम मिश्रा पुत्र रमाकान्त मिश्रा निवासी परसोहिया पोस्ट सोनहा तथा दो अज्ञात लोगो के विरूद्ध धारा 115(2), 351(2), 121(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
तारीख देखने कचहरी आये व्यक्ति की बाइक चोरी, केस
बस्ती। मुकदमा देखने के लिए बस्ती कचहरी आये एक व्यक्ति की बाइक को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इस सम्बन्ध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के कचहरी स्थित एसपी आफिस के सामने बैंड बाजा गली में बभनान नगर पंचायत के बागेश्वर वार्ड निवासी सुमित जायसवाल अपनी बाइक संख्या यूपी 51 एक्यू 5697 को खड़ी कर तारीख देखने गये हुए थे। जहां से वापस आये तो उनकी बाइक को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नही चला। मामले में पीड़ित सुमित जयसवाल पुत्र रामकुमार जयसवाल निवासी वार्ड संख्या-8 बागेश्वर बभनान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गवाही से नाम हटाने के विवाद में मारपीट, केस
बस्ती। एक गवाही में नाम हटाने के विवाद को लेकर विपक्षियों ने युवक को गलियां देते हुए मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज किया है।
मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के रेवली गांव निवासी अनीस अहमद ने गवाही से अपना नाम हटया लिया। इसी बात को लेकर विपक्षी शमसुद्दीन, सहाबुद्दीन, सेराज ने मिलकर उसे गालियां देते हुए मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित अनीश अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी रेवली थाना मुण्डेरवा, शमशुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, शेराज पुत्र सलाहुद्दीन निवासीगण रेवली थाना मुण्डेरवा तथा दो अज्ञात के विरूद्ध धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
5
घर पर आकर महिला की पिटाई, मुकदमा दर्ज
बस्ती। मामूली विवाद को लेकर विपक्षियों ने घर पर आकर एक महिला को गालियां देते हुए मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में पीड़िता की षिकायत पर पुलिस ने अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज किया है।
रूधौली थानाक्षेत्र के बांसखोर कला गांव में आपसी विवाद को लेकर रीता के घर पर विपक्षी श्रवण कुमार व किरन आयी और गालियां देने लगी। जिसका रीता द्वारा विरोध जताया गया तो उन्हें मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़िता रीता पत्नी रामधन ग्राम बांसखोर कला थाना रूधौली की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार पुत्र अदालत, किरन पत्नी श्रवण कुमार ग्राम बांसखोर कला थाना रूधौली के विरूद्ध धारा 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
6
पुरानी रंजिश को लेकर महिला की पिटाई, केस
बस्ती।पुरानी रंजिष को लेकर विपक्षियों ने घर में घुसकर एक महिला को गालियां देते हुए मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में पीड़िता की षिकायत पर पुलिस ने अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज किया है।
रूधौली थानाक्षेत्र के मुड़ियार गांव में पुरानी रंजिष की बात को लेकर कबुतरा को विपक्षी मानधन, विवेक, अनुज सिंह व चिक्कू सिंह ने मिलकर गालियां देते हुए मारापीटा तथा घर में अन्दर जमकर तोड़फोड़ किया। मारपीट में कबूतरा को काफी चोटे आयी। मामले में पीड़ित कबुतरा पत्नी रामहित ग्राम मुडियार थाना रुधौली की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मानधन, विवेक सिंह पुत्रगण पप्पू सिंह, अनुज सिंह, चिक्कू सिंह पुत्र जय प्रकाश निवासीगण मुड़ियार थाना रुधौली के विरूद्ध धारा 115(2), 352, 351(2), 324, 333 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
7
पांच वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म, एफआईआर
बस्ती। एक घर पर खेलने गये पांच साल की नाबालिक लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। जिसका परिजनों द्वारा उलाहने देने पर विपक्षी के पिता ने गालियां व जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में लड़की की मां की षिकायत पर पुलिस ने अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज किया है।
लालगंज थाने की पुलिस को लिखित तहरीर देकर एक महिला ने बताया कि उसकी 5 साल की नाबालिक लड़की अंकित चौधरी के घर पर खेल रही थी। जहां अंकित चौधरी ने लड़की को पकड़कर कमरे में ले गया और उसके साथ दुराचार किया। लड़की रोते बिलखते घर आकर परिजनों से घटना के बारे में बतायी तो परिजन अभियुक्त के घर उलाहना देने पहुंचे। जहां पर अंकित चौधरी के पिता ने दोनो को गालियां व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मामले में लालगंज पुलिस ने आरोपी अंकित चौधरी पुत्र रामदीन चौधरी व रामदीन चौधरी निवासीगण अमरौना थाना लालगंज के विरूद्ध धारा 65(2), 352, 351(2) बीएनएस व 5(एम), 6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
8
विद्युत कर्मचारी से अभद्रता, मुकदमा दर्ज
बस्ती। विद्युत विच्छेपन कार्य के दौरान विपक्षी द्वारा विद्युत कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हुए उसे गालियां व जान से मारने की धमकी दी तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। इस सम्बन्ध में अवर अभियन्ता की षिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के मरवटिया बरदहिया चैराहा पर अवर अभियन्ता अभिषेक कुमार विद्युत विच्छेपन संयोजन का कार्य कर रहे थे। इस दौरा विपक्षी देवेष द्वारा उनके प्रति अभ्रद भषा का प्रयोग करने लगा। जिसके बारे में पूछने पर गालियां व जान से मारने की धमकी दी साथ ही विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। मामले में अभिषेक कुमार पुत्र अनिल कुमार अवर अभियन्ता 33/11 केवी विधुत उप केन्द्र थाना पुरानी बस्ती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवेश पुत्र हरीराम चैधरी निवासी मरवटिया निकट बरदहिया चैराहा थाना पुरानी बस्ती के विरूद्ध धारा 352, 351(3), 132 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
9
बाइक को रोककर व्यक्ति की पिटाई, केस
बस्ती। बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को विपक्षी द्वारा रोक लिया गया तथा उसकी पिटाई की गयी। इस सम्बन्ध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज किया है।
सोनहा थानाक्षेत्र के धवाय गांव निवासी अजीत कुमार बाइक से आ रहा था। इसी दौरान विपक्षी श्रवण ने उसकी बाइक के आगे आकर रोक लिया और गालियां देते हुए मारने पीटने लगा। मामले में पीड़ित अजीत कुमार पुत्र बुधिराम निवासी ग्राम धवाय (पक्की) थाना सोनहा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी श्रवण पुत्र रामलाल के विरूद्ध धारा 115(2), 351(2), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है
10
धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, केस
बस्ती। विपक्षियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी व छल पूर्वक उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया गया। इस सम्बन्ध में पीड़ित की षिकायत पर पुलिस ने अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज किया है।
वाल्टरगंज थाने की पुलिस को तहरीर देकर मोहम्मद फरहान पुत्र रहमतुल्लाह निवासी गनेशपुर ने बताया कि विपक्षी अकबर खान, सरफराज हसन सहित अन्य कई लोगो ने उसकी जमीन पर लगे पीलर व टीन शेड को उखाड़कर फेक दिया तथा साजिश रचकर दुरभि संधि करके आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से उसकी जमीन की चौहद्दी दर्शाते हुए छल व धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराते हुए जमीन पर कब्जा करने का नाजायज प्रयास किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी अकबर खान, सरफराज हसन, रियाजुल हसन उर्फ रहबर, अब्दुल सलीम पुत्र अब्दुल हफीज खान, धर्मेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार पुत्रगण साहबजादा निवासीगण गनेशपुर थाना वाल्टरगंज के विरूद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 427, 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
11
प्रेमी संग युवती फरार, केस
बस्ती ।एक लड़की घर से बिना किसी को कुछ बताये चली गयी और वापस नही लौटी। इस सम्बन्ध में लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
वाल्टरगंज थाने पर लिखित तहरीर देकर एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी घर से बिना कुछ बताये कहीं चली गयी है, जिसकी रिश्तेदार व हित मित्र में काफी तलाश करने के बाद भी कहीं कुछ पता नही चला। महिला ने आशंका जताया है कि लड़की को किसी अज्ञात युवक द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
12
पैसा हड़ने के मामले में तीन लोगो पर मुकदमा
बस्ती। पैसा हड़प लेने के मामले में न्यायालय के आदेश पर रूधौली थाने की पुलिस ने तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रूधौली थानाक्षेत्र के खगरा गांव निवासी दिनेश कुमार यादव से विपक्षी जसपाल सिंह, मुकूल कुमार व रूपेन्द्र ने मिलकर 25 हजार रूपये लिया था। जिसे वापस मांगने पर अभियुक्तो ने देने से मना कर दिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पैसा न मिलता देख दिनेश कुमार यादव पुत्र जोखु ग्राम खगरा ने न्यायालय का सहारा लिया। जिसमें न्यायालय के आदेष पर रूधौली पुलिस ने आरोपी जसपाल सिंह पुत्र शिवपाल वाल्मिकी निवासी अम्बेडकर नगर वल्मिकी बस्ती निकट शिवपुरी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद, मुकूल कुमार, रुपेन्द्र कुमार के विरूद्ध धारा 406, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
13
महिला से मारपीट व उसकी दो माह की बच्ची का अपहरण
न्यायालय के आदेश पर चार लोगो पर दर्ज हुआ केस
बस्ती। पुरानी रंजिश की बात को लेकर विपक्षियों ने एक महिला को उसके घर में घुसकर मारापीटा तथा उसकी दो माह की बच्ची को जान से मारने की नीयत से उठा ले गये। इस सम्बन्ध में पीड़िता की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार अभियुक्तो को नामजद किया है।
वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के सोनौरा गांव में पुरानी रंजिश की बात को लेकर विन्दू पाठक के घर पर विपक्षी अजय नंदिनी, पप्पू पाठक, अंकित पाठक व राधिका देवी द्वारा एकराय होकर हाथो में लाठी, डण्डा व चाकू के साथ आयी और गालियां देते हुए घर के अन्दर घुसकर बिन्दू पाठक को मारापीटा तथा दो माह की बच्ची को जान से मारने की नीयत से अपने घर उठा ले गये। बिन्दू पाठक के पति व पुत्र के घर आने पर वह लोग विपक्षी के घर गये और बच्ची को छुड़ा कर लाये। मामले में पीड़िता बिन्दू पाठक पत्नी देवनारायण पाठक निवासी ग्राम सोनौरा पाठक थाना वाल्टरगंज ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगायी। जिसपर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वाल्टरगंज पुलिस ने आरोपी अजय नंदिनी पत्नी पप्पू पाठक, पप्पू पाठक पुत्र बैजनाथ पाठक, अंकित पाठक पुत्र राकेश पाठक, राधिका देवी पत्नी राकेश पाठक निवासीगण सोनौरा पाठक थाना वाल्टरगंज के विरूद्ध धारा 109, 140, 351(2), 351(3), 333, 115(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
14
कटे होंठ व तालू के इलाज का निःशुल्क पंजीकरण शिविर 14 से
बस्ती। जन्म से ही कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित बच्चो का निःशुल्क चिकित्सा व उपचार के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक जनपद के विभिन्न विकास खण्डो के स्वास्थ्य केन्द्रो व सीएमओ कार्यालय पर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि जन्म से ही कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित बच्चो का निःशुल्क पंजीकरण शिविर 14 अगस्त को विकास खण्ड रूधौली, रामनगर व सल्टौआ गोपालपुर में किया गया है। जहां के मरीजो का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर में किया जायेगा। इसी प्रकार से 15 अक्टूबर को ब्लाक परसरामपुर, विक्रमजोत, हर्रैया व दुबौलिया के लोगो के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पर पंजीकरण होगा। 16 अक्टूबर को ब्लाक कुदरहा, बनकटी, बहादुरपुर के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा को चिन्हित किया गया है तो वही 17 अक्टूबर को सांऊघाट, कप्तानगंज, गौर मरवटिया बस्ती सदर एवं अरबन क्षेत्र के मरीजो का पंजीकरण मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में होगा। इसी प्रकार से 18 अक्टूबर को सभी ब्लाको के छूटे हुए मरीजो का भी पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में किया जायेगा। संस्था द्वारा बच्चो का पंजीकरण कर हेल्थ सिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल विजय खण्ड-2 गोमतीनगर लखनऊ में डाॅ. वैभव खन्ना प्लास्टिक सर्जन/ प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण/ उपचार किया जायेगा।
मां महागौरी का ध्यान-स्मरण, पूजन-आराधना से द
ांपत्य सुख, व्यापार, धन और सुख-समृद्धि में होती है वृद्धि
10 बीएसटी 2 का चित्र परिचय
कुदरा बाजार में चुनरी से सजा बाजार
कुदरहा। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गौर वर्ण है इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है।
गुरुवार को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि था। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है और कन्या पूजन किया जाता है। आदिशक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गौर वर्ण है इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। मान्यता के अनुसार अपनी कठिन तपस्या से मां ने गौर वर्ण प्राप्त किया था। तभी से इन्हें उज्जवला स्वरूपा महागौरी, धन ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी त्रैलोक्य पूज्य मंगला, शारीरिक मानसिक और सांसारिक ताप का हरण करने वाली माता महागौरी का नाम दिया गया।
आदि शक्ति देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा करने से सभी ग्रहदोष दूर हो जाते हैं। मां महागौरी का ध्यान-स्मरण, पूजन-आराधना से दांपत्य सुख, व्यापार, धन और सुख-समृद्धि बढ़ती है। मनुष्य को सदैव इनका ध्यान करना चाहिए,इनकी कृपा से आलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। ये भक्तों के कष्ट जल्दी ही दूर कर देती हैं एवं इनकी उपासना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। ये मनुष्य की वृतियों को सत्य की ओर प्रेरित करके असत्य का विनाश करती हैं। भक्तों के लिए यह देवी अन्नपूर्णा का स्वरूप हैं इसलिए अष्टमी के दिन कन्याओं के पूजन का विधान है। ये धन, वैभव, अन्न-धन और सुख-शांति की अधिष्ठात्री देवी हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां पार्वती ने शंकर जी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए अपने पूर्व जन्म में कठोर तपस्या की थी तथा शिव जी को पति स्वरूप प्राप्त किया था। शिव जी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए मां ने जब कठोर तपस्या की थी तब मां गौरी का शरीर धूल मिट्टी से ढंककर मलिन यानि काला हो गया था। इसके बाद शंकर जी ने गंगाजल से मां का शरीर धोया था। तब गौरी जी का शरीर गौर व दैदीप्यमान हो गया। तब ये देवी महागौरी के नाम से विख्यात हुईं।
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती