महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित के शिकायत पत्र पर न कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी के शिकायत पत्र पर एक पक्षीय कार्रवाई पीड़ित पक्ष पर कर पीड़ित पक्ष के न्याय को दबाने का प्रयास चल रहा है ।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गुजरवलिया खास का रहने वाला पीड़ित रामसरन पुत्र सुदामा ने बृजमनगंज थाना पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था। लेकिन पीड़ित के तहरीर पर कार्रवाई न कर बल्कि पुलिस ने उल्टे ही आरोपी के तहरीर पर पीड़ित व झगड़ा छुड़ाने वाले पर केस दर्ज कर दिया । पीड़ित पुलिस के द्वारा किए गए एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर जांच कराकर दोषियों पर ही कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।
पीड़ित मामले को लेकर सीओ फरेंदा से भी न्याय के लिए गुहार लगाई है ।सीओ फरेंदा ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जांच कर कार्रवाई आवश्य ही होगा।
इस संबध में सीओ फरेंदा अनिरूद्ध कुमार का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।जो भी दोषी होगा उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी