*नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों से वार्ता कर किया शांति बरतने का अनुरोध*
सिद्धार्थनगर ।बढ़नी बाजार में तनाव को देखते हुए नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने नगर पंचायत बढ़नी के वरिष्ठ जनों एवं एसडीएम शोहरतगढ़ तथा थानाध्यक्ष ढेबरुआ व चौकी इंचार्ज बढ़नी के साथ बैठक किया ।उन्होंने लोगों से नगर मे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
विदित हो कि बढ़नी कस्बे में गत दिवस हुए दुराचार की घटना के आरोपी को फांसी देने तथा उसका घर बुलडोजर से गिराने की मांग करते हुए विभिन्न संगठन के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रविवार को दुकानों को बंद कराकर सभा भी किया।इसके बाद आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए एक मांग पत्र भी दिया गया है।दोनों पक्षों में वाद विवाद के कारण यहां का माहौल रविवार को तनावपूर्ण हो गया था।मौके पर एसडीएम व सीओ सहित कई थाना की फोर्स बुलाई गई।
इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष ने बढ़नी कस्बे में पहुंचकर अधिकारियों के साथ वार्ता किया।उन्होंने बढ़नी के लोगों से शांति बनाये रखने का अनुरोध किया है।इस अवसर पर बढ़नी के पूर्व चेयरमैन राम नरेश उपाध्याय ,सामाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर पाठक , सभासद निजाम अहमद , डाo अजहर , शिवम उपाध्याय, , जावेद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।