यूपी ब्रेकिंग न्यूज; गोरखपुर सोनौली हाइवे के मोहनपुर में सोनौली जाते समय बस पलटी – बाइक चालक व खलासी की मौत – 12 गंभीर रूप से घायल- पांच की हालत गंभीर ,रेफर

 यूपी ब्रेकिंग न्यूज; गोरखपुर सोनौली हाइवे के मोहनपुर में सोनौली जाते समय बस पलटी – बाइक चालक व खलासी की मौत – 12 गंभीर रूप से घायल- पांच की हालत गंभीर ,रेफर  

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

आशीष चौरसिया
नौतनवा तहसील प्रभारी 

यूपी के गोरखपुर सोनौली हाइवे हाइवे पर रात्रि में बस पलट जाने जाने से एक बाइक चालक समेत खलासी की मौत हो गई। जबकी बस में बैठे 12 यात्री घायल हो गए। जिसमें पाच की हालत गंभीर देखते ही महराजगंज सदर अस्पताल के लिए डाक्टर ने रेफर कर दिया। मिलते ही पुरंदरपुर कोतवाल व लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर पंहुच कर सभी घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर इलाज के लिए भेजवाया था।

मंगलवार की रात्रि में लगभग 1 बजे गोरखपुर से सोनौली की जा रही बस जैसे हाइवे पर स्थित  मोहनापुर के ओबर ब्रिज के उत्तरी बाइपास पर पंहुची थी की बस चालक अनियंत्रित होकर बाइपास से निचे लेकर पलटने लगा । सोनौली के तरफ से आ रहा बाइक चालक सुनील सहानी पुत्र दुक्खी सहानी 22 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर जारा कोतवाली सोनौली चपेट में आ गया । जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई । बस का खलासी झटक में बस के निचे गिर गया । जिससे वह भी मौत से लड़ने लगा । जब की बस में बैठे 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही कोतवाल पुरंदरपुर सतेन्द्र कुमार राय व चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर अंकित सिंह पुलिस दलबल के साथ पंहुच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर पंहुचाया । जिसमें खलासी समेत पांच की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने सदर अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन खलासी की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था ।जहा पर इंलाज के दौरान मंगलवार को दिन में उसकी मौत हो गई।

बाइक चालक की शव कब्जे में लेकर पुरंदरपुर पुलिस बिधिक कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए महराजगंज के लिए भेज दिया है ।

इस संबध में कोतवाल पुरंदरपुर सतेन्द्र कुमार राय का कहना है कि बिधिक कार्रवाई जारी है ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=lUbY3OiEUDM]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=EsYhp12wao8]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=fETZytF2p_c]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=RihQ0fcqCPU]

Leave a Comment