डा. संदीप का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ

डा. संदीप का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ
बांसी। तहसील क्षेत्र के ग्राम सकारपार  निवासी डा. संदीप मिश्र पुत्र स्व. श्याम बिहारी मिश्र का चयन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। डा. संदीप ने अपनी इण्टर तक की शिक्षा राजा रतन सेन इंटरमीडिएट कॉलेज से ग्रहण किया। उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए लखनऊ चले गए। लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक करने के बाद कुछ दिनों तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विधि ऑफिसर के रूप में काम किया।

फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही विधि में परस्नातक करने के बाद इन्होंने  डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से साइबर लॉ में पी. एच. डी की उपाधि ग्रहण किया। वे गृह मंत्रालय द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान लखनऊ में कार्यरत ही थे कि उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया। उनके शुभचिंतकों ने उन्हें क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए बधाई दिया है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared