ब्रेकिंग न्यूज यूपी महराजगंज:भैस की पूंछ पकड़ कर रहे थे रोहिन‌ नदी पार,बीच नदी में छूटे पूछ-डूबे मौत , पुलिस ने लिया कब्जे में शव, भेजा पीएम के लिएhttps://youtu.be/nQoPGqU-TtI?feature=shared

ब्रेकिंग न्यूज यूपी महराजगंज:भैस की पूंछ पकड़ कर रहे थे रोहिन‌ नदी पार,बीच नदी में छूटे पूछ-डूबे मौत , पुलिस ने लिया कब्जे में शव, भेजा पीएम के लिए

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना के एक गांव का एक ब्यक्ति की रोहिन नदी में डूबने से शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय कुछ गोताखोर की मदद से शव को बरामद कर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है ।

पुरंदरपु थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर के टोला लालपुर निवासी शाह आलम पुत्र दौलत 42 वर्ष लगभग शुक्रवार को दिन में लगभग 4बजे भैस की पूंछ पकड़ कर रोहिन नदी को पार कर रहे थे ।तैर न पाने के कारण।जैसे ही नदी के बीच धारा में पंहुचे थे की भैंस की पूंछ छूट गया। जिससे रोहिन नदी में डूब गए।

मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने शोर मचाने के साथ ही स्थानीय थाना पुरंदरपुर को दूरभाष पर सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पुलिस दल बल के साथ पंहुच गई। स्थानीय कुछ गोताखोर के मदद से शव को पुलिस ने रोहिन नदी से बरामद कर लिया।

इस संबध में थाना अध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव का कहना है की शव बरामद कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है।

Leave a Comment