*आप जहां भी काम करे अपनी एक अलग छाप छोड़े: रजनी तिवारी*
*गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ को उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया बधाई*
सिद्धार्थ नगर।
सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर उपस्थित जन को संबोधित करती हुई
विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने गोल्ड मेडल पाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
उन्होने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का अवसर मिला है। आज का दिन अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। आप लोगो से बहुत सारी अपेक्षाए है।
राष्ट्र के प्रति आप लोगो की जिम्मेदारी बढ़ जायेगी। आप लोग यहां से सारी अच्छी चीजे यहां से सीखकर जा रहे है। आप जहां भी काम करे अपनी एक अलग छाप छोड़े। देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2024 तक हमारा देश विकसित देश देश होगा। यह भगवान बुद्ध की धरती है। यहां से सत्य, अंहिसा करूणा का सन्देश पूरे विश्व को गया है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।