*बाढ़ पीड़ितों की सुविधा के लिए लगा स्टीमर*
सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के उसका ब्लॉक में कई गांव बाढ़ की चपेट में है। अजिगरा गांव के बीच बहने वाली राप्ती नदी और चौबाहे पुल के पास बहने वाली बूढ़ी राप्ती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है ।
चौबाहे अजिगरा मार्ग पर तेज गति से पानी का बहाव और मार्ग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है । इस मार्ग से अजिगरा, चौबाहे, ताल बगहिया, लाउखाऊ आदि गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन के द्वारा स्टीमर की व्यवस्था किया गया है । स्टीमर के माध्यम से बाढ़ पीड़ित अपने घर पहुंच रहे है। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि इस बार तीसरी बार बाढ़ का पानी आया है।जिससे आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रशासन के द्वारा लगाए गए स्टीमर की सहायता से काम में रुकावट नहीं आ रही है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर