बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

*बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन*
बांसी। रतन सेन इंटर कालेज में मंगलवार को  बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में तीन विद्यालय के बीस बच्चे शामिल हुए । 17 आयु बालक वर्ग 64 किलो में अंकित शुक्ला प्रथम स्थान कन्हैया द्वितीय स्थान ,72 किलो वर्ग में प्रथम स्थान देवनाथ एवं द्वितीय स्थान कृष्णा मौर्य, 54 किलो वर्ग  में आयुष चौधरी प्रथम , बलजीत द्वितीय स्थान, 19 बालक वर्ग 54 किलो में रोहित सोनी प्रथम स्थान, सुभांश कसौधन द्वितीय स्थान, 58 किलो वर्ग में तौहीद  प्रथम स्थान एवं अमन द्वितीय स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि  प्रधानाचार्य  संजय कुमार दुबे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ संदीप कुमार सिंह ने विजई प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व मेडल भेंट किया ।इस अवसर पर कृष्ण कुमार गुप्ता , रेफरी  विनय कुमार साह, निर्णयक   विजय मणि त्रिपाठी व चंद्रभान सहित काफी संख्या में विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared