राप्ती खतरा बिंदु से ऊपर, बाढ़ की आशंका
बांसी । राप्ती नदी का जलस्तर खतरा बिंदु 84.900 के सापेक्ष 85.010 मीटर तक पहुंच गया है । प्रातः जल स्तर 84.940 मीटर था । दो दिन पूर्व लगातार 36 घंटे तक हुई बारिश के चलते बांसी के पश्चिम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्थित मेंचुका ताल व भगनईया ताल का पानी ऊफान पर है ।
यदि राप्ती नदी का जलस्तर 1 मीटर और बढ़ गया तो बांसी- डुमरियागंज तटबंध पर मगरगाह से तिगरा घाट में मध्य मौजूद लगभग 3.5 किमी गैप से पानी का फैलाव मेंचुका ताल व भगनईया ताल तक होने लगेगा ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लगभग 98 गांव के समक्ष फसल के साथ ही आवागमन का संकट भी उत्पन्न हो जाएगा । क्षेत्रवासी लगातार राप्ती के जलस्तर में गिरावट की कामना कर रहे हैं ।विदित हो वर्ष 2022 के अक्टूबर माह में नदी से बांसी से पश्चिम राप्ती व बूढ़ी राप्ती के मध्य स्थित लगभग डेढ़ सौ गांव प्रभावित हुए थे, जिनमें 98 गांव पूरी तरह मैरूंड हो गए थे ।तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि सिंचाई विभाग की सूचना के अनुसार नदी का बढ़ाव शीघ्र रुक जाएगा। फिर भी यदि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई तो उनकी टीम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है । वे लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।