खेसरहा ब्लॉक परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

खेसरहा ब्लॉक परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
     बांसी  – शासन के मंशानुसार सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत खेसरहा ब्लॉक परिसर में विकास विभाग के सौजन्य से विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।


  खण्ड विकास अधिकारी बिजय सिंह के निर्देश व
ए एडीओ पंचायत राम प्यारे के नेतृत्व में मंगलवार को आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डा. जगदीश पटेल, डा. केपी  यादव, बीपीएम अमरनाथ गुप्ता, एलटी एके मिश्रा द्वारा शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयाँ दी गई। लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के लिए जागरूक किया गया। पेंशन, आवास मनरेगा आदि से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के स्टाल भी लगाए गए थे। समाज कल्याण से विजयकुमार, आवास की समस्या के लिए एकाउंटेंट विनोद कुमार अपने- अपने स्टाल पर मौजूद रहे। इस दौरान एपीओ मनीष कुमार, सफाई कर्मचारी ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता आदि सहित तमाम ब्लॉक कर्मचारी भी मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared