*आठवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा*
सिद्धार्थनगर।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में 1 अक्टूबर 2024 को आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पहुंचकर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने गेस्ट हाउस, मंच, हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल का देखा। जिलाधिकारी ने मंच/टेण्ट की व्यवस्था के लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विद्युत विभाग को एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के रजिस्ट्रार डा. अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो. दीपक बाबू, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी नौगढ़ डॉ. ललित कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।