*मधुबेनियां संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त, बनवाने की मांग*
सिद्धार्थनगर। उसका ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बरदहा के टोला मधुबेनिवा में जाने वाला संपर्क मार्ग इस समय काफी खराब हो गया है। इस मार्ग के इंटरलॉकिंग पर जलभराव हो गया है। और कीचड़ हो गया है। ग्रामवासी शैलेंद्र कुमार, मोनू , सोनू , मुकेश, पुजेस ने बताया कि कई दिनों से मधुबेनिया गांव में जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त है। हल्की बरसात होने पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नही है। ग्रामीण संभल कर न चले तो चोटिल भी हो सकते है । गांव में किसी का तबीयत खराब हो जाने पर एंबुलेंस नही जा पाती है। ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग किया है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
मधुबेनियां संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त, बनवाने की मांग:https://youtu.be/wmM0A2tmNeA?feature=shared
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin