सड़क खराब राहगीरों को चलना बना परेशानी

*सड़क खराब राहगीरों को चलना बना परेशानी*
सिद्धार्थनगर।
जनपद मुख्यालय जाने वाली उसका नौगढ़ सड़क काफी खराब हो चुकी है। खराब सड़क के कारण राहगीर  आवागमन की समस्या से जूझ रहे है। यह  सड़क काफी खराब  हो चुकी है। गिट्टिया उखड़ गई है, जगह जगह  बड़े बड़े गड्ढे  है। खराब सड़क से लोगो को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। मधवापुर, महुआ, मदनपुर , पकड़ी आदि स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बने है जिसे राहगीर चोटिल हो रहे है। क्षेत्रवासियो  का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए है।

इस सड़क पर कही कही गिट्टी डालकर गड्ढों को भरा जा रहा है। कुछ स्थान पर गड्ढों की मरम्मत भी हुई है। लेकिन अधूरा छोड़कर काम बंद चल रहा है। यह कार्य पिछले एक वर्ष के कई बार  हो चुका है। अमानक मरम्मत के कारण सड़क मरम्मत होते ही टूटने लगती है।  लोगो का कहना है कि इन दिनों बरसात में समस्या और गंभीर हो गई है। क्षेत्र के लोगो ने  प्रशासन से सड़क  की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत की मांग की है।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared