सांसद राज्य सभा बृजलाल को लां एंड जस्टिस का चेयरमैन बनाये जाने पर लोगों ने दी बधाई

सांसद राज्य सभा बृजलाल को लां एंड जस्टिस का चेयरमैन बनाये जाने पर लोगों ने दी बधाई।


सिद्धार्थनगर।पूर्वआई पी एस व सांसद राज्य सभा बृजलाल को पुनः पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी आंन पर्सनल पब्लिक ग्रीवांसेज लां एंड जस्टिस का चेयरमैन बनाये जाने पर शोहरतगढ़ क्षेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है। राष्ट्रीय कोरी समाज जागृति महासभा सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष नन्दलाल कोरी ने कहा कि यह मेरे जनपद सिद्धार्थनगर के लिए शुभ संकेत है। 

बृजलाल के चेयरमैन बनाये जाने पर  भाजपा सेक्टर अध्यक्ष श्रीराम चौहान,परसोहिया के पूर्व प्रधान लालमन ,वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि जावेद अहमद, नीबी के प्रधान प्रतिनिधि राजनेत चौरसिया, रामदेव चौहान, चन्द्रशेखर , शिवशंकर चौहान, सोमई पुरी, मोहन जायसवाल परसोहिया, बूथ अध्यक्ष जुगडिहवा,झरुआ,गोल्हौरा,हलौरा मसीना के क्रमशः राम सुभग पटेल,  सुबाश जायसवाल, वीरेन्द्र चौधरी, विनोद चौरसिया  नौडिहवा के धर्मेन्द्र चौहान आदि ने बधाई दिया है।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared