शांतिपूर्ण मनायें दुर्गा पूजा समारोह एवं दशहरा का त्यौहार:एसडीएम

*शांतिपूर्ण मनायें दुर्गा पूजा समारोह एवं दशहरा का त्यौहार:एसडीएम*

सिद्धार्थनगर।दुर्गा पूजा समारोह तथा दशहरा का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके मनायें।किसी वर्ग के लोगों को ठेस पहुंचाने का कार्य कत्तई नहीं करना चाहिए।कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध प्रशासन कठोर कार्यवाही अवश्य करेगा।


उक्त जानकारी पुलिस एसडीएम कल्याण सिंह मौर्या  ने इटवा थाना पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में दिया है।उन्होंने कहा कि  प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है।  सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा समारोह तथा दशहरा का त्यौहार मनायें।किसी को ठेस पहुंचाने का कार्य कत्तई न करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल तहसील प्रशासन अथवा पुलिस से सम्पर्क करें।

इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह ने कहा कि अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण के लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।पुलिस आप लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है।किसी प्रकार की कठिनाई होने पर हमसे जरूर सम्पर्क करें। आपसी भाई चारा मजबूत रखें। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।सभी प्रकार का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हैं। 

आप लोग दुर्गा पूजा समारोह तथा दशहरा के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।कानून तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस बैठक में  दुर्गा पूजा समारोह के तमाम कमेटियों के पदाधिकारी ,मोईद,रिजवान अहमद सिद्दीकी सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान तथा धर्मगुरुओं के अलावा पीस कमेटी के लोग मौजूद रहे ।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment