फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कु.दिव्या के छायाचित्र को मिला प्रथम पुरस्कार

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कु.दिव्या के छायाचित्र को मिला प्रथम पुरस्कार

कपिलवस्तु। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में चल रहे दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत भूगोल विभाग द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम विश्वविद्यालय परिसर में प्रकृति एवं स्थापत्य का छायाचित्रण था। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कला, विज्ञान एवं कॉमर्स तीनों संकायों के कुल 13 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रोफ़ेसर सत्येंद्र दुबे, डॉ. सरिता सिंह और डॉ. हरेन्द्र शर्मा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रहे।

प्रथम पुरस्कार कु. दिव्या के छायाचित्र को मिला जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के एक हिस्से का विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया था। द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार सूर्यांश कसौधन एवं दीपक कुमार वर्मा को मिले। इसके अतिरिक्त तीन सांत्वना पुरस्कार कु. शकीला ख़ातून, अभिषेक यादव एवं चंद्र किशोर मिश्र को मिले।

कार्यक्रम के अंत में भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. विशाल गुप्त ने प्रतिभागियों को छायाचित्रण की कुछ बारीकियाँ साझा कीं और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कला संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. हरीशकुमार शर्मा, वर्तमान अधिष्ठाता प्रो. नीता यादव, डॉ. सुनीता त्रिपाठी, डॉ. सच्चिदानंद चौबे इत्यादि उपस्थित रहे और प्रविष्टियों के अवलोकन के साथ ही सभी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की।
जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared