दुर्घटना की शिकार हुई महिला का इलाज के दौरान मौत

*दुर्घटना की शिकार हुई महिला का इलाज के दौरान मौत*

सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ विकास क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के समीप ग्राम पंचायत बगहवा मे बीते कुछ दिनो पहले बाइक से दुर्घटना हो गयी थी,जिसमे एक महिला का इलाज के दौरान गोरखपुर  मे 28 सितम्बर को मौत हो गयी।


शोहरतगढ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खुनुवा अन्तर्गत बगहवा मे कुछ दिन पहले बाइक से दुर्घटना हुई थी, जिसमे चार महिलाएं शाम को गांव से बाहर सड़क पर घूमने गयी थी, उसी दौरान अनियंत्रित बाइक ने चारो महिलाओ को जोरदार ठोकर मारा, जिसमे एक महिला का आन स्पाट डेथ हो गया था। घायल तीनो महिलाओ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला ठीक हो कर घर आ गयी।

जबकि दो महिलाओ की हालत चिन्ताजनक होने के कारण चिकित्सको ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था। दोनो महिलाओ का गोरखपुर मेडिकल कालेज मे ईलाज चल रहा था, लेकिन घायल महिला अनीता पत्नी गणेश उम्र करीब 28 साल की 28 सितम्बर को अचानक तबियत बिगडी और थोडी देर मे मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को रविवार को बगहवा गाँव पर ला कर अन्तिम संस्कार किया गया।जबकि एक घायल महिला का इलाज अभी चल रहा है।शव आते ही मृत अनीता के घर मे कोहराम मच गया, परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared