पुल का एप्रोच कटा, खानापूर्ति में जुटा पीडब्ल्यूडी विभाग

*पुल का एप्रोच कटा, खानापूर्ति में जुटा पीडब्ल्यूडी विभाग*
बस्ती। दुबौलिया अशोकपुर सम्पर्क मार्ग पर अशोकपुर गांव में सरयू नदी की सोती पर बने पुल का एप्रोच दोनों तरफ कट जाने से लोग जान जोखिम में डालकर अपनी गाड़ियों को पार करवा रहे हैं।
        

  दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत को तहसील और जिला मुख्यालय से जोडने वाली सड़क पर बने पुल का एप्रोच दोनो तरफ कट गया था जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा था। सूचना लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया।‌ जहा पर पहुंचे मेट द्वारा बोरियों में डस्ट भर एक तरफ के कटे एप्रोच को कुछ हद तक ठीक कर आवागमन बहाल करवाया गया जबकि दूसरे तरफ लाल झंडी लगा दिया गया है।

ऐसे में अनजान वाहन सवार रात के समय दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। गांव के आनंद ने बताया की डेढ़ दशक पूर्व तटबंध और नदी के बीच पांच पुल बनाये गये थे लेकिन काफी समय बीत जाने पर इस का मरम्मत नहीं होने से हर‌ हर वर्ष तीन पुलों का एप्रोच कटा जाता है। पीडब्ल्यूडी विभाग सिर्फ खाना पूर्ति कर चलता बनाता है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र चौहान ने बताया की पुल के एप्रोच के स्थाई समाधान के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment