*दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बरसात से जिले की पाँच नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर

*दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बरसात से जिले की पाँच नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर*
*0बानगंगा के उफान से कई गाँवों में पानी घुसा*
*सिद्धार्थनगर*।जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बरसात ने सर्वत्र जल ही जल दिखाई पड़ रहा है।जिले की पाँच नदियों बानगंगा,बूढ़ी राप्ती,कूड़ा, घोंघी व तेलार ने खतरा बिंदु को पार कर दिया है।शेष नदियाँ भी खतरा बिंदु को छूने वाली हैं।सर्वत्र जल ही जल दिखाई पड़ रहा है।निचले इलाकों में पानी भर गया है और तमाम सड़कों पर पानी बह रहा है।


     लगातार दो दिनों से हो रही मुसलसल बरसात ने पूरे जिले को तबाह कर दिया है,जिससे जिले की पाँच नदियाँ खतरा बिंदु पार करके ऊपर बह रही हैं और निरन्तर बढ़ती जा रही है।पूरे जिले में बाढ़ ने तबाही का माहौल पैदा कर दिया है।तालाब,ताल तलैया,गड्ढे सब भर गए हैं।जिले के निचले इलाकों में पानी भर गया है।शहरी क्षेत्रों में भारी तबाही का दृश्य है।तमाम सड़कों पर तेजी से पानी बह रहा है।नालियाँ लबालब भरकर उनका गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है।लोगों का अपने घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है

।आज नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने कई पानी भरे वार्डो को देखा और जलनिकासी  का निर्देश दिया।जिलाधिकारी राजा गणपति आर, ने भी शहर के कई वार्डो खजुरिया रोड,भीमापार आदि का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।पूरे जिले की यही दुर्गति है।सभी निकायों के निवासी परेशानहाल है।इटवा में तो कई दुकानों में पानी घुस गया हैं।दुकानदार काफी परेशान हैं।लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।


             बरसात ने नदियों को बेलगाम कर दिया है।बानगंगा नदी पूरे उफान पर है और लाल निशान को डुबो चुकी है।यह नदी 93,42 मीटर को पर करके 94,10 मीटर पर बह रही है।कठेला तुलसियापुर मार्ग पर पानी बह रहा है,लोग जान हथेली पर रखकर यात्रा कर रहे हैं।गजहड़ा,लदवा,महथा, नौदिहवा, रामगढ़ आदि गाँवों में पानी घुस गया है।बूढ़ी राप्ती नदी भी खतरनाक रूप ले चुकी है और खतरा बिंदु पार करके 86,59 मीटर पर बह रही है।इस नदी ने आसपास के कई गाँवों को अपनी चपेट में ले लिया है।कूड़ा नदी भी खतरा बिंदु को पार कर चुकी है और आलमनगर में 87,60 मीटर पर बह रही है जबकि इसका खतरा बिंदु 87,20 है।घोंघी नदी भी खतरा बिंदु से ऊपर बह रही है औऱ लोटन में 87 मीटर पर बह रही है।इसी तरह से तेलार नदी खतरा बिंदु 87,500 मीटर को पार करके 88 मीटर पर बह रही है।अन्य नदियाँ भी खतरा बिंदु के करीब जा पहुँची है।और निरंतर बढ़त पर है

समाचार भेजे जाने तक वर्षा एवं हवाओं का कहर जारी है।बच्चों को सर्दी,जुकाम,बुखार की समस्या उत्पन्न होने लगी है,लोग उन्हें पूरे आस्तीन के कपडे पहना रही हैं।बीती रात बानगंगा में 135 मिमी,राप्ती बाँसी में 219,6 मिमी,परसोहन में 241,30।मिमी,ककरही में 115,60 मिमी,उसका में 170,30 मिमी,नौगढ़ में 150,20 मिमी वर्षा रेकॉर्ड किया गया।
    
जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared