जोगिया ब्लॉक में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

*जोगिया ब्लॉक में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन* बाल विकास परियोजना कार्यालय जोगिया द्वारा विकासखंड जोगिया के सूचना सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया जो 1 सितंबर से 30 सितंबर तक होना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी जोगिया राजकुमार जी रहे । बाल विकास परियोजना अधिकारी  अभय प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य लोगों को बताया की पहली सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छोटे बच्चों की देख रेख उनके वजन और लंबाई ली गई तथा उनमें सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हित  किया गया।तथा गर्भवती महिलाओं की लंबाई एवं वजन भी लिया  गया ।

जिन्हें खान पान के बारे में सलाह दी गई। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीडीपीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने केन्द्रों पर गोद भराई एवं अन्नप्राशन भी कराये । आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन समय से करें इस अवसर पर सीडीपीओ अभय सिंह द्वारा एवं वी डि यो राजकुमार द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं पांच छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव, मुख्य सेविका बंदना एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू गुप्ता, सपना बक्शी, सुमन सिंह, सरिता श्रीवास्तव तथा अन्य कई कार्यकत्रिया उपस्थित रही।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared