*संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक हुई*
विकास खंड बर्डपुर के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की बैठक आयोजित किया गया जिसमें संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु विशेष साफ सफाई अभियान तथा माइक्रो प्लान के अनुसार विशेष सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि आप सभी लोग कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ले गांव की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी आप की है मस्तिष्क ज्वर कुछ हद तक नियंत्रण में आ गया है अब केवल सावधानी बरतनी है कही भी जल जमाव न हो पानी में ही जलजनित बीमारियां पनपती है।साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आप लोग ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लारवा छिड़काव एवं नालियों की सफाई,झाड़ियों की कटाई तथा कूड़े की ढेर के उचित निस्तारण किया जाए।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत महेश्वर पाण्डेय द्वारा सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा धर्म मानकर कार्य करने की नसीहत दी गई।इस अवसर पर अनेकों कर्मी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।