विद्यालयों के आस-पास 100 मीटर की दूरी तक कोई भी तम्बाकू की दुकान नही होनी चाहिए:डीएम

*विद्यालयों के आस-पास 100 मीटर की दूरी तक कोई भी तम्बाकू की दुकान नही होनी चाहिए:डीएम*
*तम्बाकू नियंत्रण के सम्बंध में तहसीलों में संगोष्टी आयोजित कराये जाने का डीएम ने दिया निर्देश*
सिद्धार्थनगर।
जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट, तम्बाकू मुक्त युवा भारत-2024 के सम्बंध में जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  ने नोडल अधिकारी समीर को निर्देश दिया कि तम्बाकू नियंत्रण के सम्बंध में तहसीलों में संगोष्टी आयोजित कराये जिसमें जनप्रतिनिधि, सम्मानित जनता, अधिकारीगण को भी आमंत्रित करे। तम्बाकू मुक्त सिद्धार्थनगर बनाने के लिए लोगो को शपथ दिलाये तथा उस पर चर्चा करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तम्बाकू मुक्त सिद्धार्थनगर का स्टीकर बनवाकर जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से पेट्रोल पम्प और गैस सिलेन्डरों पर चस्पा कराए।  इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत में भी पम्पलेट के माध्यम से लोगो को जागरूक करे। नगर पालिका/नगर पंचायातों के प्रमुख चौराहो पर होर्डिग्स एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल/विद्यालयों के आस-पास 100 मीटर की दूरी तक कोई भी तम्बाकू की दुकान नही होना चाहिए।


इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रजत कुमार चौरसिया, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीवनलाल, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment