जिलाधिकारी ने धनगढ़िया में निर्माणाधीन अध्यापक आवास का किया औचक निरीक्षण

*जिलाधिकारी ने धनगढ़िया में निर्माणाधीन अध्यापक आवास का किया औचक निरीक्षण*
*नगर पंचायत बढ़नी में निर्माणाधीन स्थायी कान्हा गौशाला का भी किया निरीक्षण*
सिद्धार्थ नगर।
जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इन्टर कालेज, धनगढ़िया में निर्माणाधीन अध्यापक आवास का औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन अध्यापक आवास को देखा गया। जिलाधिकारी को एई द्वारा अवगत कराया गया कि यह  2.70 करोड़ की लागत  से बन रहा है। इसमें टाइप-1 का 05 सेट बन रहा है जिसमें 03 ग्राउण्ड फ्लोर तथा 02 फर्स्ट फ्लोर पर बन रहा है। टाइप-2 के 12 सेट बनना है। भवन अभी अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया तथा थर्ड पार्टी सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया।इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर पंचायत बढ़नी के निर्माणाधीन स्थायी कान्हा गौशाला बढ़नी का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बढ़नी द्वारा अवगत कराया गया कि इस गौशाला में 250 गौवंश संरक्षित करने की क्षमता है। इसकी लागत 1.52 करोड़ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गौशाला का निर्माण कार्य समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने थर्ड पार्टी सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared