स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
हर्रैया।शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य चिकित्साधिकारी आर एस दुबे के निर्देश पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य निरन्तर स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार द्वारा जारी निर्देश पर समस्त विकास क्षेत्रों में खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों में सहयोग करते हुए समय समय पर अपना योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द के पर्यवेक्षण में गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण,लम्बाई,वजन आदि की जाँच डॉक्टर मिराज खान,रणधीर वर्मा फिजियोथैरेपिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया की टीम द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किये गए स्वस्थ परीक्षण में कान रोग के दो,नेत्र रोग सात,दंत रोग के तीन,स्किन संबंधित विकार के चार बच्चे पाये गए।इस दौरान प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, रेडक्रॉस सोसायटी के कुलदीप सिंह, आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय,सत्य प्रकाश सिंह, किरन,कन्हैया,ममता,रोशनी,रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी