ट्रेलर ने एंबुलेंस में मारा ठोकर, गर्भवती महिला सहित पांच घायल-ब्रेकिंग न्यूज यूपी बस्ती

ट्रेलर ने एंबुलेंस में मारा ठोकर, गर्भवती महिला सहित पांच घायल
हर्रैया। लखनऊ- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरादीपुर चौराहा क्रॉसिंग पर ट्रेलर ने सामने से एंबुलेंस को ठोकर मार दिया जिससे उस पर सवार गर्भवती महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। आनन- फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया गया। गर्भवती महिला सहित दो की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि तीन को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।


      जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या यूपी 53 जीटी 8603 मुरादीपुर क्रॉसिंग पार करते सामने से आ रही एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 6899 से टकरा गई  जिससे एंबुलेंस पीछे की तरफ चली गई और उधर से गुजर रही बाइक में भिड़ गई।बाइक चालक भदासी निवासी लक्ष्मीकांत पांडेय पुत्र पुरुषोत्तम पांडेय, एम्बुलेंस चालक गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल निवासी महेंद्र कुमार वर्मा पुत्र रामसुख,पैकोलिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी गर्भवती महिला प्रियंका देवी तथा उनके पति दर्शन लाल पुत्र झिनकान,दौलतपुर की आशा बहू रीता पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गईं।

आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लक्ष्मीकांत पाण्डेय तथा गर्भवती महिला प्रियंका देवी को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर और एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती

Leave a Comment