दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
इटवा।स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इटवा कस्बे के बस स्टैंड से दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
उक्त जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा श्रीप्रकाश यादव ने दिया है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने निर्देश पर थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।जिसके क्रम में थाना इटवा की पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/2024 धारा 376 आईपीसी एवं 3/4पॉक्सो ऐक्ट व 67 आई टी ऐक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त गुलशन पुत्र मंगरे निवासी ग्राम सेमरी को इटवा कस्बे के बस स्टैंड के पास से निरीक्षक अपराध रामनरायन दूबे एवं उपनिरीक्षक सर्वेश चंद की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।
साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 201 आईपीसी की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पुर्ण कर इसे न्यायालय भेज दिया गया ।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।