प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस तथा बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की समय सारणी निर्गत

 

*प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस तथा बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की समय सारणी निर्गत

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव
देवरिया 

*देवरिया, (सू0वि0) 07 सितंबर।* जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने बताया है कि प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस तथा बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 के अंतर्गत छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गतिमान है तथा पोर्टल पर अभी आवेदन पत्रों की संख्या काफी कम प्रदर्शित हो रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने की समय सारणी भी निर्गत कर दी गई है।

    निर्गत समय सारणी के विवरण में उन्होंने बताया है कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, शिक्षण संस्था स्तर से ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की तिथि 16 अक्टूबर तथा जनपद स्तर से आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

      इसी तरह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, शिक्षण संस्था स्तर से ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की तिथि 15 नवम्बर तथा जनपद स्तर से आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर निर्धारित की गई है। मेरिट कम मीन्स हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, शिक्षण संस्था स्तर से ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की तिथि 30 नवंबर तथा जनपद स्तर से आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, शिक्षण संस्था स्तर से ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की तिथि 16 अक्टूबर तथा जनपद स्तर से आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

      जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं (जो पिछले वर्ष केवाईसी फार्म भरा था) को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपने संस्था के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का छात्रवृत्ति पोर्टल पर आधार बेस डाटा प्रोफाइल अपडेट कराना सुनिश्चित करे तथा जिन संस्थाओं द्वारा अभी तक छात्रवृत्ति केवाईसी अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है, वे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, देवरिया से सम्पर्क कर के0वाई0सी0 के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिससे छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन करने किसी प्रकार की कठिनाई का उत्पन्न न हो। संस्था अध्ययनरत पात्र अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र / छात्राओं के आनलाइन आवेदन समयार्न्तगत कराते हुए संस्था द्वारा समस्त अभिलेख परीक्षण कर समयान्तर्गत आनलाइन आवेदन पत्र को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared