ब्लाक स्तरीय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन

ब्लाक स्तरीय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन


खुनुवा। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ब्लाक स्तरीय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन शोहरतगढ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत महली में मंगलवार को किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा  रहें। कार्यक्रम में डा0 पवन मिश्रा ने पशुपालकों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्र ने पशुपालक से कहा कि पशुओं को किसी प्रकार की बीमारी हो तो तुरन्त पशु चिकित्सों को बतायें और उसका इलाज करायें। शिविर मे पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश यादव, डा0 सूर्यपाल वर्मा, उदयप्रताप सिंह, शनि कुमार ने शिविर मे उपस्थित सभी पशुपालकों में विभिन्न बीमारियो की निशुल्क दवाइयां वितरित किये और रोगों के बारें में जानकारी दिया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared