सिद्धार्थ विश्वविद्यालय  के आठवें दीक्षांत के लोगो का कुलपति ने किया लोकार्पण

*सिद्धार्थ विश्वविद्यालय  के आठवें दीक्षांत के लोगो का कुलपति ने किया लोकार्पण*
*अनंत उन्नति का प्रतीक  है आठवें दीक्षांत का लोगो:कुलपति*
सिद्धार्थ नगर।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में लोगो के लोकार्पण के साथ ही आठवें दीक्षांत के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले साप्ताहिक दीक्षांत कार्यक्रम का भी शुभारंभ हुआ।


सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आज आठवें दीक्षांत समारोह के लोगो का लोकार्पण कुलपति प्रोफेसर कविता शाह के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ। दीक्षांत का लोगो जारी करते हुए कुलपति प्रोफेसर कविता शाह ने कहा की विद्यार्थियों के बीच लोगो बनाने हेतु प्रतियोगिता के रूप में सूचना दी गई थी। अत्यंत कम समय में ही विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों द्वारा अपने क्षमता और परिकल्पना के आधार पर कई उत्कृष्ट रचनाएं प्राप्त हुई।

जिसमें से अनेक स्नातक स्तर के विद्यार्थी हैं। यहां के विद्यार्थियों असीम ऊर्जा,क्षमता और रचनात्मक दक्षता से युक्त है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में लोगो का अत्यधिक महत्व होता है। विद्यार्थियों का यह सकारात्मक प्रयास विश्विद्यालय के शैक्षणिक पर्यावरण के दृष्टि सेअत्यंत ही सुखद है। विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त लोगों में से समिति के प्रथम, द्वितीय एवं  तृतीय स्थान का चयन किया। प्रथम स्थान प्राप्त होने वाले लोगो आठवें दीक्षांत समारोह के रूप में लोगों का प्रयोग किया जाएगा। प्रथम स्थान वाणिज्य संकाय में बीबीए विभाग के छात्र अमरेंद्र त्रिपाठी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर स्नातक विज्ञान संकाय के गृह विज्ञान विभाग की ज्योति पासवान जबकि तीसरे स्थान पर कला संकाय के लोक प्रशासन विभाग के धर्मेंद्र कुमार  रहे।

कुलपति ने अपने सम्बोधन में कहा की आठवां दीक्षांत का लोगो अनंत उन्नति का प्रतीक है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों शिक्षकों अभिभावकों एवं समाज के सक्रिय लोगों के सहयोग से निरंतर गतिमान होते हुए उच्चतम शिखर की ओर अग्रसर है। एक अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत की तैयारी चल रही है।उन्होंने विद्यार्थियों से परिसर में स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा रचनात्मक सक्रियता की लिए योगदान की अपील किया।इस अवसर पर कुलपति द्वारा विश्विद्यालय के ध्वज का भी लोकार्पण किया ।

उन्होंने बताया कि आज के लोगों लोग लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में  प्रतियोगिताएं, व्याख्यान, विविध कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी सहभागी बने। इस हेतु सबका  प्रयास उल्लेखनीय है। दीक्षांत समारोह उच्च शिक्षा का एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण उत्सव होता है। विश्वविद्यालय इस उत्सव को पूरे उल्लास के साथ मनाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह वित्त अधिकारी अजय सोनकर निर्माण निगम के जीएम डीबी सिंह कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय अध्यक्ष एवं शिक्षक विद्यार्थी कर्मचारी उपस्थित रहे।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared