ट्वीट के पहल पर कई वर्षो से ख़राब पड़ी रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ की सड़क का बनना हुआ शुरु

ट्वीट के पहल पर कई वर्षो से ख़राब पड़ी रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ की सड़क का बनना हुआ शुरु।


बानगंगा।सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी संस्था की ट्वीट के पहल पर कई वर्षो से ख़राब पड़ी रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ की सड़क का निर्माण रेल प्रशासन ने करा दिया है,सड़क बनने पर शोहरतगढ़ क्षेत्र के नागरिकों ने खुशी जाहिर की है।


शोहरतगढ़ कस्बे के मॉल गोदाम से स्टेशन मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील था,बारिश में सड़क पर पानी भरा हुआ रहता था। शोहरतगढ़ क्षेत्र व स्थानीय नागरिकों को रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ पर आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,जिसको शोहरतगढ़ निवासी पूर्व अध्यक्ष बनवारी गुप्ता ने सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाया था,बीते 6 अगस्त 2024 को शोहरतगढ़ निवासी सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी संस्था के प्रबंधक वकार मोईज खान ने संस्था के ट्विटर एक्स हैंडल से रेल प्रशासन को खराब सड़क की समस्या से अवगत कराया व रेल प्रशासन ने सड़क बनाने के लिए अनुरोध किया था।

जिसको डीआरएम प्रयागराज ने तत्काल संज्ञान में लिया,रेल के कर्मचारियों को नए सड़क बनाने के लिए निर्देशित किया।लगभग डेढ़ महीने बाद 22 सितंबर को नई सड़क का निर्माण शुरु हो गया दो-तीन दिन के भीतर निर्माण पूर्ण हो जाएगा।सड़क बनने पर स्थानीय नागरिकों व सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी संस्था ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared