पिकप व बुलेट की टक्कर में युवक-युवती घायल

पिकप व बुलेट की टक्कर में युवक-युवती घायल
गोल्हौरा । थानाक्षेत्र के ग्राम किसुन्धरजोत के समीप बांसी-इटवा मार्ग पर पिकप व बुलेट मोटसाइकिल की टक्कर में बुलेट सवार युवक व युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक युवती की शिनाख्त नही हो सकी थी। युवक थानाक्षेत्र के ही तिवारीपुर का निवासी है। घटना सोमवार देर रात्रि की है।
थानाक्षेत्र के ग्राम तिवारीपुर निवासी विवेक पुत्र विनोद शर्मा बाइक बुलेट एचआर 03 एबी 3700 से अपने गांव के ही विजय पुत्र गोपाल व एक अज्ञात युवती के साथ कहीं जा रहा था। वह बांसी-इटवा मार्ग पर किसुन्धरजोत के समीप संस्कार शिक्षा निकेतन के सामने पहुंचा ही था कि पिकप यूपी 55 एटी 4333 से उसकी बुलेट का जोरदार टक्कर हो गया। घटना में उक्त विवेक व अज्ञात युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर काफी रक्तस्राव हुआ। दोनों को पुलिस ने एम्बुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी भेजा। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीरवस्था देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से विवेक के स्वजन उसे इलाज हेतु किसी निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जबकि जिला अस्पताल में अज्ञात युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेजवाकर पिकप व बुलेट को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared