दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर।स्थानीय पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शहियापुर राप्ती नदी पुल के पास गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
उक्त जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा श्रीप्रकाश यादव ने दी है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 157/2024 धारा 376, 313, 406, 506 भा0द0वि0 से संबंधित एक वांछित अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पुत्र कल्लू निवासी छोटकी भरहिया को मुखबिर की सूचना पर सहियापुर राप्ती नदी के पास से इटवा थाना की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेज गया है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]