तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की हुई मौत एक घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की हुई मौत एक घायल

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के धनोहरी गांव के पास हुई घटना


सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर- सिंगारजोत मार्ग पर धनोहरी गांव के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया है।


जानकारी के मुताबिक डुमरियागंज थाना क्षेत्र के पेड़ारी मुस्तहकम गांव निवासी पुजारी पुत्र मेघु(28 बर्ष) अपने साथी शंकर के साथ प्लैटिना मोटरसाइकिल यूपी 55 वी 6942 से मन्नीजोत चौराहे की तरफ से अपने गांव पेड़ारी मुस्तहकम जा रहा था अभी वह धनोहरी गांव के पहले ही पहुंचा था कि शाहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यूपी 53 सीटी  0761 मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए चला गया। मोटरसाइकिल पर बैठा पुजारी और शंकर को वहां मौजूद लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी शंकर का इलाज चल रहा है। घटना देर शाम करीब 6:30 की है। पुजारी चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। परिवारी जनों में मातम सा छा गया है। वही मौके पर पहुंची डुमरियागंज पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।  इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रक को थाने पर भेज दिया गया है युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment