हल्लौर में जश्न-ए-मिलाद उन नबी 20 सितम्बर को*
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर में हर साल की तरह इस साल भी अरबी माह की शब-ए-17 रबीउलअव्वल यानी 20 सितंबर, शुक्रवार की रात को जश्न-ए-मिलाद उननबी का भव्य आयोजन हुसैनी यूथ फाउंडेशन हल्लौर के तत्वाधान में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम गांव के इमाम बारगाह अबू तालिब सिविल लाइन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मेहमान शायर सुहेल बस्तवी साहब और वक़ार सुल्तानपुरी सहित कई अन्य शायर अपने कलाम पेश करेंगे।साथ ही धर्म गुरु व विशेष वक्तागण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
उक्त जानकारी हुसैनी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक राहिब रिजवी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी । उन्होंने बताया कि इस बार का कार्यक्रम और भी खास होने जा रहा है।गत बोर्ड परीक्षा 2024 में पास हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के तीन-तीन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, “जश्न-ए-ईदुल मिलादुन्नबी” में अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए उत्तम अभिभावक के रूप में कुछ अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
राहिब रिजवी ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले व सम्मान पानेवाले बच्चों से अपील करते हुए कहा कि जो बच्चे इस साल बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल या इंटरमीडिएट पास किए हैं, वे अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी शुक्रवार को 11 बजे तक नदीम बुक डिपो, हल्लौर में जमा कर सकते हैं। जमा की गई मार्कशीट के आधार पर ही मेरिट बनाई जाएगी। कार्यक्रम के संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रोत्साहित करेगा बल्कि शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित करेगा। हुसैनी यूथ फाउंडेशन का यह प्रयास युवाओं को प्रेरित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।