सर्प दंश से महिला की मृत्यु

सर्प दंश से महिला की मृत्यु ।
रुधौली
              रुधौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के शहीद कीर्तिकर निषाद नगर वार्ड नं०15 के केवटहिया की 28 वर्षीय
एक महिला को घास काटने के दौरान खेत में एक विषैला सर्प दाये पैर में काट लिया से इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के केवटहिया कि उर्मिला पत्नी सुग्रीम गुरुवार की शाम पांच बजे अपनी सास दुखना देवी के साथ मवेशियों के लिए घास काटने के लिए घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत में गई थी। जहां घास काटने के दौरान उर्मिला के दाएं पैर में किसी विषैला सर्प ने काट लिया।
सांप के काटने पर तुरंत उर्मिला ने अपने सास से सर्प को काटने की बात कही वह किसी तरह अपने बहू को घर लेकर आई। और घटना की जानकारी चेयरमैन धीरसेन निषाद को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चेयरमैन ने आनन -फानन में वाहन से महिला को सीएचसी रुधौली भिजवायें जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।वहीं मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती

Leave a Comment