मंडी सचिव ने चोरी से ले जा रहे चावल व लकड़ी पकड़ वसूला जुर्माना: https://youtu.be/PhZ13Ckt9tw?feature=shared

मंडी सचिव ने चोरी से ले जा रहे चावल व लकड़ी पकड़ वसूला जुर्माना ।

बानगंगा।शोहरतगढ़ बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के पास बृहस्पतिवार को बढ़नी की तरफ जा रहे एक ट्रक पर 240  सेमर का बोटा रखकर बिना मंडी शुल्क जमा किए चोरी से कहीं ले जा रहे था। संदेह होने पर मंडी सचिव राम जी यादव ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 240 कुंतल बिना मंडी शुल्क जमा पुरन्दरपुर जिला महाराजगंज निवासी नईम खान पुत्र नन्हे ले जा रहा था । जिसका कागजात वैद्य न मिलने पर 15840 रूपये जुर्माना सहित मंडी शुल्क जमा कराने के बाद छोड़ दिया।

इसी प्रकार गनेशपुर कोटिया मार्ग पर ग्राम मोहनकोला के पास एक पिकप पर 22 कुंतल चावल चोरी छिपे कोटिया की तरफ जा रहा था संदेह होने पर वाहन को रोक कर तलाशी ली तो बिना मंडी शुल्क जमा किए रामशंकर पुत्र मंगरे ग्राम चरिगवा निवासी से 10164 रूपये जुर्माना के साथ मंडी शुल्क जमा करने के बाद वाहन छोड़ दिया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]