पढ़ लिखकर स्वरोजगार अपनाए युवा : ध्रुव कुमार त्रिपाठी

*पढ़ लिखकर स्वरोजगार अपनाए युवा : ध्रुव कुमार त्रिपाठी*
उसका बाजार। पढ़ लिख कर बेरोजगार रहने से बेहतर स्वरोजगार अपनाना है। स्वरोजगार अपनाने वाले की जहां आर्थिक स्थिति अच्छी होती है, वहीं अच्छी सुविधा के लिए क्षेत्र के लोगों को इधर उधर भटकना नही पड़ता है।


उक्त बातें शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कस्बा के उसका राजा में   शिवांगी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन के अवसर पर कही है। उन्होंने कहा  कि वर्तमान परिस्थिति में सभी युवाओं को नौकरी नही मिल सकती है, सम्मानित जीवन स्तर के लिए स्वरोजगार अच्छा विकल्प है। यह क्षेत्र के विकास और पलायन रोकने में भी काफी सहायक है।

जो युवा बाहर जाकर अपने जीवकोपार्जन के लिए नौकरी खोजते हैं वह अपने क्षेत्र में स्वरोजगार कर अन्य लोगों की भी मदद कर सकते हैं। स्वरोजगार अपनाने वाले युवाओं को बैंको और सरकार से भी मदद मिलती है। इस अवसर पर महंथ लाल बहादुर दास, प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता, सभासद सूरज मोदनवाल, मुनींद्र दूबे, राम कृपाल पटवा, धनेश वर्मा, राज नारायण पाण्डेय, वीरेंद्र पांडेय, विपिन पटवा, अमित पटवा, उमेश शरण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]