*सृष्टि के प्रथम अभियन्ता थे भगवान विश्वकर्मा: सांसद*
गालापुर। क्षेत्र के करहिया पुल स्थित एस. मैरिज हाल पर श्री विश्वकर्मा भगवान का जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में भक्तगण आए और श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया।
उक्त जानकारी श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह के आयोजक राम सजन शर्मा तथा राम उजागर विश्वकर्मा और व्यवस्थापक राम प्रकाश शर्मा ने दिया।बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर मशीन, उपकरण तथा औजारों की पूजा-अर्चना कर मंगलपाठ किया गया
।विश्वकर्मा समाज से जुड़े स्वर्णकार,बढ़ई, लोहार,लोहे का सामान बनाने वाले आदि व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को रंग बिरंगे बिजली के झालरों से सजाया।और सभी उपकरण व औजार की पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर सही सलामत व्यापार चलने की प्रार्थना की।भजन कीर्तन कर सुख समृद्धि की कामना किया। कार्यक्रम में देर रात्रि पहुंचे क्षेत्रीय सांसद जगदंबिका पाल भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम अभियन्ता थे। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा जी के निर्देश पर भगवान विश्वकर्मा ने पूरे श्रृष्टि में अनेक भवन व मंदिरों का निर्माण किया।सोने की लंका की नगरी व इंद्रदेव का सिंहासन से लेकर देवी देवताओं के मंदिर का निर्माण किया। कार्यक्रम के संरक्षक शारदा विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हम सभी के आराध्यदेव है उनके आशीर्वचन से लोगों का व्यापार चल रहा है।
इस अवसर पर शिक्षक नेता अनिल तिवारी, मनोज मौर्या पूर्व ब्लाक प्रमुख खुनियांव, शिव नाथ चौधरी, अशोक कुमार चौधरी प्रिन्स मिश्रा ,धनंजय मिश्रा, राकेश त्रिपाठी , अखंड पाल ,राम निवास उपाध्याय ,बाबुन्नर सिंह , विजय कुमार,सुनील सिंह , सुमित श्रीवास्तव ,कार्यक्रम संरक्षक शारदा विश्वकर्मा ,राम शंकर, रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष
जगत विश्वकर्मा , राम निवास विश्वकर्मा ,कल्लू ,राजू ,राम पाल ,हरिराम , पारस नाथ , रविंद्र तिवारी, माते नेता, विनोद उपाध्याय,सहित भारी संख्या में भक्तगणों ने पूजा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजक राम सजन शर्मा एवं राम उजागिर विश्वकर्मा द्वारा सभी भक्तगणों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।