सपाइयों ने मनाया पूर्व सांसद स्वर्गीय शिवदयाल सिंह चौरसिया  की पुण्यतिथि

*सपाइयों ने मनाया पूर्व सांसद स्वर्गीय शिवदयाल सिंह चौरसिया  की पुण्यतिथि*
*दलितों पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित रहा शिवदयाल का जीवन:लाल जी यादव*
सिद्धार्थ नगर।


समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सामाजिक न्याय के प्रणेता समाजवादी विचारक पूर्व सांसद  शिवदयाल सिंह चौरसिया  की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल जी यादव  की अध्यक्षता में मनाई गई।चित्र पर पुष्प अर्पितकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा विचार गोष्ठी कर उनके जीवन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।


      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौरसिया महासभा के संरक्षक  श्री निवास चौरसिया रहे।
      विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहां की  शिवदयाल सिंह चौरसिया हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजवादी विचारक थे ।वह कहते थे कि मैं चौरसिया हूं और जब तक सामाजिक असमानता को खत्म करके चौरस ना बना दूं तब तक मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूं।उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा और दलितों पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित रहा पिछड़ों दलितों और समाज के दबे कुचले शोषित वर्गों तथा आम जनता के जनसुनवाई एवं न्याय के लिए लोक अदालत का गठन कराया इसीलिए उन्हें लोक अदालत का जनक भी कहा जाता है।

अंत में  शिवदयाल सिंह चौरसिया को श्रद्धासुमन समर्पित कर उनके विचारों और सिद्धांतों पर चलने के साथ-साथ पीडीए को मजबूत एवं सशक्त बनाने का का संकल्प लिया।उक्त गोष्ठी में राममिलन भारती अनूप यादव,कमरूज्जमा खान, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, विजय चौधरी, चंद्रभान पहलवान,रामसेवक लोधी, खुर्शीद अहमद, अखिलेश मौर्या, लवकुश सैनी, अबरार अहमद, अंगद यादव,मैनुद्दीन, हां अखलाक खां आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]