नेपाल राष्ट्र के कपिलवस्तु जिले में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार

*नेपाल राष्ट्र के कपिलवस्तु जिले में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार




खुनुवा ।पड़ोसी देश नेपाल राष्ट्र के कपिलवस्तु जिले के यशोधरा गांव नगर पालिका के दो अलग-अलग स्थानों से 500 रुपये के 12000 नेपाली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। यशोधरा ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर – 7, मर्यादपुर में आनन्द शराब की दुकान पर एक कर्मचारी द्वारा 500 के नोटों को खुले नोटों से बदलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जांच के दौरान मर्यादपुर, यशोधरा ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर -7 के आनन्द शराब दुकान के संचालक 58 वर्षीय मनोज कुमार चौधरी, यशोधरा 4, परसोहिया के त्रियोगी कलवार के 38 वर्षीय पुत्र मायाराम गुप्ता और उनकी 36 वर्षीय पत्नी उर्मिला गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक हरि बहादुर ओली ने बताया कि मर्यादपुर से 500 के 16 और परसोहिया से 500 के 8 नकली नोट बरामद किये गये। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]