पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रसारित हो रहे  प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सभी विकास खंडों  में हुआ लाईव प्रसारण

**पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रसारित हो रहे मा० प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सभी विकास खंडों  में हुआ लाईव प्रसारण*

*जनपद में स्वीकृत 108 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र  एवं गत वर्ष के पूर्ण हुए लगभग 335 आवास के लाभार्थियों को चाभी किया गया वितरित*



    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण (पीएम ग्रामीण आवास योजना) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एक क्लिक से 10 लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान किया गया। प्रथम किश्त के रूप में 40000.00 रू० का हस्तांतरण किया गया। साथ ही आवास पूर्ण करा चुके लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण भी किया गया।


         उक्त योजना का क्रियान्वयन मिशन 100 दिन के तहत किया जा रहा है। यानी 100 दिन के अंदर लाभार्थियों को तीनों किश्त की राशि का भुगतान करते हुए आवास निर्माण पूरा करवाना है। इस दौरान प्रतीक्षा सूची 2018 में छूटे हुए परिवारों के सर्वेक्षण के लिए आवास प्लस एप को भी लांच किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared