महराजगंज:करीमदादपुर के समीप रोहिन नदी में मिला परशुराम का शव, शनिवार को रात्रि में मछली का शिकारमाही के लिए निकला था परशुराम

‌‌महराजगंज:करीमदादपुर के समीप रोहिन नदी में मिला परशुराम का शव, शनिवार को रात्रि में मछली का शिकारमाही के लिए निकला था
यूपी महराजगंज जनपद के रानीपुर दनदनहवा निवासी परशुराम का सोमवार को दिन में रोहिन नदी में मिला सर्च के दौरान शव। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।
जनपद के पुरंदरपुर थाना के गांव रानीपुर दनदनहवा निवासी विपत का लड़क परशुराम उम्र लगभग 55 वर्ष शनिवार को रात्रि में रोहिन नदी पर मछली के शिकार माही के लिए गया था।
लेकिन वह रात्रि में घर वापस नहीं पल्टा। रविवार को सुबह से लेकर दिन में परिजनों ने तलाश किया।जब वह कहीं पर नहीं दिखाई दिया तो सूचना परिजनों ने स्थानीय थाना पुरन्दरपुर में दिया।


मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दिया ।जिस पर एस एसबी की 66 वी बटालियन नौतनवा की आर आरटी टीम सहित स्थानीय पुलिस सर्च कर रही थी शव को रोहिन नदी में तलाशने हेतु।
सोमवार को दिन में लगभग 1 बजे करीमदादपुर गांव के समीप रोहिन नदी में सर्च के दौरान परशुराम का शव मिला।
पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।
इस संबध में एसओ पुरन्दरपुर पुरुषोत्तम राव का कहना की शव मिल गया है ।विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है।

Leave a Comment