*आप ने बनाया कृष्ण गोपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष*
बांसी। आम आदमी पार्टी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तैयार करने के लिए कवायद तेज कर दिया है। युवाओं में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की स्वीकृति के उपरांत कृष्ण गोपाल चौधरी को पार्टी यूथ विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसी के साथ श्री चौधरी को बौद्ध प्रांत का प्रभारी भी बनाया गया है। फिलहाल युवाओं को आकर्षित करने के लिए पार्टी प्राथमिकता के तौर पर यूथ विंग को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है। मनोनयन पत्र में यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने उम्मीद जताया है कि मनोनीत उपाध्यक्ष पार्टी की नीतियों व राष्ट्रीय संयोजक के विचारों को जन जन तक पहुंचने में महती भूमिका निभाएंगे और एक मजबूत संगठन तैयार करेंगे। अपने मनोनयन के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि वह पार्टी के अपेक्षाओं पर खराब उतारने के लिए पूर्ण मनोयोग से काम करेंगे ताकि 2027 विधानसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी का कब्जा हो सके।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]