स्वीकृति मिलने के बाद शुरू हो जाएगा निर्माण- लोनिवि0
बांसी।सड़क के निर्माण हेतु प्रपोजल बनाकर भेजा गया है, स्वीकृति मिलने पर बनेगी सड़क। विगत तीन वर्षों से लोनिवि0 द्वारा रटा- रटाया बयान सुनते- सुनते वर्षों बीत गए परन्तु पूरी तरह गायब हो चुकी सड़क का निर्माण अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ।
बांसी- बस्ती मार्ग पर स्थित करही चौराहे से वाया कुर्थिया – बेलौहा मार्ग पर लक्ष्मीगंज से कुर्थिया के बीच लगभग ढाई से तीन किमी0 वर्षों पूर्व लोनिवि द्वारा बनाया गया पिच मार्ग वर्ष 2021 से ही पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो राहगीरों के लिए कठिनाई का सबब बना हुआ। वर्तमान में स्थित इतनी बदतर है कि हल्की वर्षात में ही सड़क तालाब नजर आता है।
- जब मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज़:छलांग लगा कर घुसा तेंदुआ,तीन घायल: तेंदुआ की मौत-हुआ पीएमhttps://youtu.be/6ulK5Fq2gNs?feature=shared
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
बावजूद इसके सड़क का पुनर्निर्माण क्यों नहीं हो रहा है विचारणीय है। कारण जो भी हों विगत तीन वhttps://purvanchalbulletin.com/archives/38402र्षों से विभाग द्वारा प्रपोजल बनाकर भेजा गया है स्वीकृति मिलने पर शुरू हो जाएगा सडक का निर्माण, की घुट्टी पिलाई जा रही है। अरसे से बदहाल सडकों का दंश झेल रहे लोगों को चौडी व चिकनी सडकों पर चलने की लालसा है। इस सबंध में लोनिवि के सहायक अभियंता कमला प्रसाद ने जानकारी दिया कि एक सप्ताह पूर्व 05 . 50 मीटर चौडी सड़क के चौडीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए स्टीमेट बनाकर भेजा गया है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।