*माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा*
बानगंगा।आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ वार्ड नं 11 गांधी नगर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग एक जगह गेट लगा रहे थे कि दोनों समुदाय आमने-सामने हो गये और नोंक झोंक होने लगा।मौके पर सभासद राजकुमार मोदनवाल व बब्लू गौड़ राजेंद्र पांडेय ने थाना प्रभारी शोहरतगढ़ अनुज कुमार सिंह से शिकायत किया कि यहां पर कोई गेट नही लगता था।
- जब मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज़:छलांग लगा कर घुसा तेंदुआ,तीन घायल: तेंदुआ की मौत-हुआ पीएमhttps://youtu.be/6ulK5Fq2gNs?feature=shared
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोग जबरिया गेट लगा रहे हैं इस पर थाना प्रभारी शोहरतगढ़ ने दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराते हुए बांस बल्ली को हटवा दिया कहा कि कोई भी नयी परंपरा का कार्य नही होने दिया जाएगा। रविवार को फिर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोग जबरिया इसी स्थान के पास दोबारा बांस बल्ली लगा रहे थे कि लोगों ने फिर एतराज किया।और दोनों समुदाय में नोंक-झोंक होने लगा।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने उस स्थान से बांस बल्ली हटवा दिया कहा कि कल मेरे मना करने के बाद दोबारा कैसे लगाया जा रहा था। उन्होंने कहा माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।त्यौहार को आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।